बीच सड़क पर खड़े होकर चलाई गोलियां
IDF ने बताया कि जिस रूट-55 पर हमला (Terrorist Attack in Israel) हुआ है वो वेस्ट बैंक के शहर क़लक़िल्या के बाहर स्थित नबी इलियास जंक्शन के पास है और सामरिया के जरिए केफ़र सावा से पूर्व पश्चिम तक चलता है। इज़राइल की स्वयंसेवी चिकित्सा आपातकालीन सेवा, हत्ज़ालाह ने जानकारी दी कि हमले में तीन लोग घायल हो गए। आतंकवादी ने बस और दूसरी गाड़ियों पर गोलीबारी की थी। एक घायल की पीठ के निचले हिस्से में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दो हफ्ते में चौथा आतंकी हमला
बता दें कि बीते कुछ हफ्तों में इजरायल (Terrorist Attack in Israel) में इस तरह के कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले इजरायल के दक्षिणी शहर बेर्शेवा में एक बस स्टेशन पर 24 मार्च को हमला हुआ था। इससे पहले बच्चों की स्कूल बस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई थी। कहा जा रहा है कि ये हमले इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रही जंग का नतीजा है। क्योंकि 7 अक्टूबर के बाद से इजरायल में इस तरह के हमलों में बढ़ोतरी हुई है।