युद्ध विराम का आखिरी घंटा
इज़रायल और हमास के बीच लगे युद्ध विराम को अब एक घंटा ही बाकी रह गया है।
युद्ध विराम को बढ़ाने के लिए मध्यस्थों की कोशिशें हुई तेज़
सूत्रों के अनुसार इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम को बढ़ाने के लिए मध्यस्थों की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। मध्यस्थ पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम को और बढ़ाया जा सके जिससे गाज़ावासियों को राहत मिले और आतंकियों को मारने की कोशिश में निर्दोषों की हत्या न हो।