इज़रायल पर बनाया जा रहा है दबाव
गाज़ा में बढ़ रही तबाही को देखते हुए इज़रायल पर लगातार युद्ध विराम और सीज़फायर के लिए दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही अब यह दबाव बढ़ाया भी जा रहा है। दुनिया के कई देश इस युद्ध पर विराम लगाने की मांग उठा रहे हैं। वेस्ट देश इसके लिए लगातार राजनयिक प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को युद्ध विराम पर एक नए वोट की योजना भी बनाई है।
इज़रायल की मदद करना जारी रखेगा अमेरिका
युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका (United States Of America) ने इज़रायल का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करने की बात समय-समय पर की है। अमेरिका की तरफ से भी युद्ध में निर्दोष फिलिस्तीनियों को न मारने की मांग उठाई जा रही है, पर इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी साफ कर दिया है कि वो इज़रायल को हथियारों की सप्लाई करना जारी रखेगा।