ऑफिस की बिल्डिंग पर दागी 4 मिसाइलें
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजरायल के एक लड़ाकू विमान ने नाबातीह नगरपालिका भवन और नगर निगम संघ के भवन पर हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में मेयर अहमद काहिल और नगरपालिका के कई सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
लेबनान के PM ने की निंदा
सूत्रों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले के बाद नागरिक सुरक्षा दल, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक हेल्थ अथॉरिटी दोनों इमारतों के मलबे को हटाने और लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। इस बीच लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर शहर की सेवा और राहत स्थिति पर चर्चा करने वाली नगरपालिका परिषद की बैठक को निशाना बनाया है। मिकाती ने कहा कि नया हमला यह संदेश देता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इजरायली अपराधों के बारे में चुप रहने की बजाय उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। इस बीच, लेबनान के विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने 3-14 अक्टूबर के दौरान लेबनान पर इजरायली हमलों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक नई शिकायत दर्ज कराई है।
लेबनान में अब तक 2,350 लोगों की मौत
बता दें कि बीते 23 सितंबर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह और इजरायली संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर हुए हवाई हमलों में 2,350 लोगों की जान गई है, जबकि घायलों की संख्या 10,906 हो गई है।