scriptसीज़फायर पर इज़रायल और हमास पर नहीं बनी सहमति, बातचीत रहेगी जारी | Israel and Hamas could not reach to agreement on ceasefire, talks to continue | Patrika News
विदेश

सीज़फायर पर इज़रायल और हमास पर नहीं बनी सहमति, बातचीत रहेगी जारी

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास पर युद्ध विराम पर हुई शांति वार्ता में सहमति नहीं बनी है।

नई दिल्लीAug 27, 2024 / 01:39 pm

Tanay Mishra

Gaza Ceasefire

Gaza Ceasefire

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध को 10 महीने से ज़्यादा समय बीत चुका है। हमास ने युद्ध शुरू ज़रूर किया था और इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मारने के साथ ही 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था, लेकिन फिर इज़रायल ने हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की और तबाही मचा दी। इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई करते हुए अब तक 41 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को मार दिया है। इस दौरान करीब 700 इज़रायली सैनिक भी मारे गए हैं। इस युद्ध में मच रही तबाही और मौतों के बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में शुरू से ही कई देश इस युद्ध पर स्थायी विराम के साथ सीज़फायर की भी मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दोनों पक्षों ने रविवार को मीटिंग भी की।

नहीं बनी सहमति

रविवार को इज़रायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों के बीच मिस्त्र (Egypt) की राजधानी काहिरा ( Cairo) में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में मिस्त्र और कतर के मध्यस्थों ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग में गाज़ा में चल रहे युद्ध पर विराम लगाने और सीज़फायर लागू करने पर बातचीत हुई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बनी।

बातचीत रहेगी जारी

इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम, सीज़फायर और बंधकों की रिहाई के विषयों पर बातचीत जारी रहेगी। दोनों पक्षों के बीच अगली मीटिंग जल्द ही होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

इज़रायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों का आंकड़ा 41 हज़ार पार, 98,000 से ज़्यादा लोग घायल

Hindi News / world / सीज़फायर पर इज़रायल और हमास पर नहीं बनी सहमति, बातचीत रहेगी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो