लेबनान पर भी आधी रात से बमबारी शुरू
रिपोर्ट बताती है कि ये हमला ऐसे समय हुआ जब शनिवार को इजरायल ने लेबनान पर बमबारी की थी जिसमें हिजबुल्लाह और हमास दोनों लड़ाकों को निशाना बनाया गया था। लेबनान में हजारों लोग जिनमें फिलीस्तीनी शरणार्थी भी शामिल हैं, वो क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष के चलते यहां से पलायन कर रहे हैं। जबकि गाजा में 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने की सालगिरह पर दुनिया भर में रैली निकाली जा रही हैं। वहीं लेबनान के बेरूद में शनिवार आधी रात से ही इजरायल के हमले जारी हैं। जब इजरायल की सेना ने यहां के लोगों से बेरूत के दक्षिणी छोर पर स्थित शिया बहुल उपनगर दहियाह में इलाकों को खाली करने की अपील की। इजरायली सेना का कहना है कि इस जगह पर हिजबुल्लाह की मजबूत मौजूदगी है। इसलिए वो यहां पर हमले कर रहा है।
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर छोड़ी 30 मिसाइलें
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाज़ा में अब तक 42 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इनमें कई महिलाओं और बच्चे शामिल हैं। इजरायली सेना का कहना है कि वो बेरूत के पास टारगेट अटैक कर रही है क्योंकि हिजबुल्लाह लेबनान से 30 मिसाइलें छोड़ चुका हैं, जिनमें से कुछ को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया है। इजरायल ने लेबनान के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क के पास एक इमारत और एक दूसरी इमारत को निशाना बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल पहले हिज़्बुल्लाह के संचालित प्रसारक अल-मनार करता था। सोशल मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि एक हमले में ऑक्सीजन टैंक भंडारण सुविधा को निशाना बनाया गया, लेकिन बाद में कंपनी के मालिक ने इसका खंडन किया।