scriptइज़रायल ने लेबनान पर किए बैक-टू-बैक हवाई हमले, 22 लोगों की मौत और 117 घायल | Israel air strikes in Lebanon capital Beirut, 22 people killed and 117 injured | Patrika News
विदेश

इज़रायल ने लेबनान पर किए बैक-टू-बैक हवाई हमले, 22 लोगों की मौत और 117 घायल

Israel Attacks Lebanon Again: इज़रायल ने एक बार फिर लेबनान पर हवाई हमले करते हुए तबाही मचा दी। 22 लोगों ने इज़रायल के इस हमले में अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 10:39 am

Tanay Mishra

Israel strikes Lebanon again

Israel strikes Lebanon again

इज़रायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ अपनी जंग तेज़ कर दी है। पिछले महीने इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ पेजर अटैक करते हुए जंग को और गंभीर कर दिया। उसके कुछ हफ्ते बाद बाद से तो इज़रायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला शुरू कर दिया। इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना ने अब लेबनान में हमले भी बढ़ा दिए हैं। गुरुवार की शाम इज़रायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) पर फिर हवाई हमले किए। इज़रायली सेना ने बेरूत में रास अल-नबा और बुर्ज अबी हैदर इलाके में हवाई हमले किए। दोनों ही घनी आबादी वाले इलाके हैं।

22 लोगों की मौत

इज़रायल के हवाई हमलों से बेरूत में 22 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

117 लोग घायल

बेरूत पर इज़रायल के हमलों में 117 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

8 मंजिला बिल्डिंग हुई तबाह

गुरुवार की शाम को इज़रायल के हवाई हमलों की वजह से लेबनान में काफी नुकसान हुआ है। इन हमलों के कारण एक 8 मंजिला इमारत भी तबाह हो गई।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने देखी लाओस की रामायण

Hindi News / world / इज़रायल ने लेबनान पर किए बैक-टू-बैक हवाई हमले, 22 लोगों की मौत और 117 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो