scriptधरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान | Islamic Country Saudi Arabia Egypt UAE Supports Israel on attack on Iran | Patrika News
विदेश

धरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान

Muslim Countries Support Israel: इजरायल पर 200 मिसाइलें दागने के बाद जब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान किया था तब ईरान ने दुनिया के सभी 57 मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने को कहा था।

नई दिल्लीOct 28, 2024 / 10:27 am

Jyoti Sharma

Arab Parliament appeal for Palestinians Life Saving

Arab Parliament appeal for Palestinians Life Saving

Muslim Countries Support Israel: इजरायल ने ईरान पर मिसाइलें दागकर खुद पर हुए हमले का बदला लिया। लेकिन अब इजरायल के इस जवाब से मिडिल ईस्ट (Middle East) में जबरदस्त युद्ध की आशंका बढ़ गई है। इजरायल के खिलाफ ईरान अब बड़ा हमला कर सकता है। ईरान (Iran) के समर्थन में रूस, उत्तर कोरिया समेत कई मुस्लिम देश हैं। लेकिन इजरायल के पक्ष में पश्चिमी देशों समेत 3 मुस्लिम देशों ने भी अपना समर्थन दे दिया है। हालांकि ये एक तरह से मौन समर्थन है। लेकिन जानकार इसे ईरान (Iran Israel Conflict) के खिलाफ एक बड़ा झटका मान रहे हैं क्यों कि ये वही मुस्लिम देश हैं जिनसे ईरान ने इजरायल के खिलाफ एकजुट होने को कहा था और इजरायल को हराने की अपील की थी। 

कौन से हैं मुस्लिम देश 

इजरायल को अपना समर्थन देने वाले मुस्लिम सऊदी अरब, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE हैं। इन तीनों देशों ने ईरान पर इजरायल के हमले का समर्थन किया है। दरअसल इन तीनों देशों ने इजरायल के ईरान पर हमले पर बयान जारी किए थे। जानकारों ने इन बयानों का विश्लेषण करते हुए इन तीनों देशों का इजरायल को मौन समर्थन बताया है। संयुक्त अरब अमीरात ने खुद पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने को कहा। UAE ने इजरायल की आलोचना नहीं की बल्कि इजरायल और ईरान से बातचीत और अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन करने को कहा। UAE का ये बयान बताता है कि उसने ना तो इजरायल के इस कदम की आलोचना की ना ही ईरान का बचाव किया। 

सऊदी अरब ने क्या कहा?

वहीं सऊदी अरब ने इजरायल के ईरान पर अटैक पर क्षेत्र के देशों और लोगों की सुरक्षा और स्थिरता पर जोर दिया। सऊदी अरब ने कहा था कि ईरान की संप्रभुता को स्वीकार करना चहिए और इज़रायल की क्षेत्रीय सुरक्षा कार्रवाइयों के लिए संतुलन साधना चाहिए। सऊदी अरब का ये बयान इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि कुछ साल पहले तक सऊदी अरब इजरायल के खिलाफ तीखे बोल बोलता था वो अब इजरायल के प्रति इतने नरम स्वर बोल रहा है। 

मिस्र ने क्या कहा?

ईरान पर इजरायल के हमले पर मिस्र ने भी इजरायल को अपना मौन समर्थन दे दिया है। मिस्र ने किसी भी देश का बचाव और आलोचना किए बगैर कहा कि दोनों ही मोर्चों पर तुरंत युद्धविराम होना चाहिए। इस युद्ध से गंभीर टकराव हो सकते हैं। जिससे मिडिल ईस्ट में असुरक्षा का खतरा पैदा हो जाएगा। मिस्र के बयान से साफ है कि उसने इजरायल की आलोचना किए बगैर क्षेत्रीय शांति पर जोर दिया है। 

ईरान ने एकजुट होने का किया था आह्वान

जब इजरायल पर ईरान ने 200 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, तब इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद 30 सितंबर को ईरान ने OIC देशों यानी इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में इजरायल के खिलाफ सभी 57 मुस्लिम देशों से एकजुट होने को कहा था। सिर्फ इतना ही इसके बाद 4 अक्टूबर को ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने सेंट्रल तेहरान में इमाम खुमैनी के ग्रैंड मोसल्ला में मुस्लिम देशों को साधते हुए कहा था कि मुसलमान अब लापरवाह नहीं रहेंगे और उन्हें अपनी सुरक्षा की कमर कसनी होगी। मुसलमानों के लिए कुरान की नीति यह है कि इस्लामी सरकारों को एक-दूसरे के साथ एकजुटता में रहना चाहिए। अगर आपमें यह एकजुटता है, तो ईश्वर का सम्मान आपका है, और आप अपने दुश्मनों पर विजयी होंगे। 
लेकिन अब 3 मुस्लिम देशों का इजरायल के प्रति मौन समर्थन देखकर ईरान क्या कदम उठाता है इस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। क्योंकि ये अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है कि जो मुस्लिम देश इजरायल का हमेशा से अपना दुश्मन मानते आए हैं, वो अब इजरायल को अपना समर्थन दे रहे हैं।

Hindi News / world / धरी रह गई इस्लामिक मुल्कों की एकता! 3 मुस्लिम देशों ने इजरायल को दे डाला समर्थन, मुंह देखता रह गया ईरान

ट्रेंडिंग वीडियो