scriptISIS Attack in Moscow: हमले के आरोप में रूस ने पकड़े 11 संदिग्ध, इधर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 93 | ISIS attack in Moscow update, 11 suspects detained, death toll rise | Patrika News
विदेश

ISIS Attack in Moscow: हमले के आरोप में रूस ने पकड़े 11 संदिग्ध, इधर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 93

ISIS attack in Moscow: रूस ने मॉस्को में हुए ISIS के हमले के आरोपियों की जांच को लेकर 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे जांच एजेंसियां और सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इधर हमले में मरने वालों का आंकड़ा 60 से बढ़कर 93 हो गया है।

Mar 23, 2024 / 03:10 pm

Jyoti Sharma

ISIS attack in Moscow update

ISIS attack in Moscow update

ISIS Attack in Moscow: रूस ने ISIS के हमले के बाद अब अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया है। जांच अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने क्रेमलिन (Kremlin) के हवाले से कहा कि रूस की FSB सुरक्षा सेवा के मुताबिक हमले के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनमें ISIS से सीधे तौर पर जुड़े चार लोग शामिल हैं और ज्यादा सहयोगियों की पहचान करने के लिए आगे काम किया जा रहा है। जल्द ही मुख्य आरोपियों तक भी रूस पहुंच जाएगा।

पीछा कर-करके संदिग्धों को पकड़ा

रूसी कानूनविद् एलेक्सनाडर खिनशेटिन के मुताबिक इन संदिग्धों में से दो को पुलिस ने मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 340 किमी ब्रांस्क इलाके में एक कार का पीछा करने के बाद पकड़ा था। इनके साथी पास के जंगल में भाग गए जिन्हें पुलिस ढूंढ रही है।

93 हो गई मरने वालो की संख्या, घायलों को खून देने वालों की लगी लाइन

दूसरी तरफ इस हमले (ISIS attack in Moscow) में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। रूस की आरआईए नोवोस्ती न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक मॉस्को के कॉन्सर्ट में ISIS के हमले में मरने वालों की संख्या 60 से बढ़कर 93 हो चली है। वहीं घायल लोगों के लिए रूसी नागरिक खून देने के लिए आगे आ रहे हैं। एजेंसी के मुताबि ब्लड डोनेट करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग मॉस्को में गैवरिलोव ब्लड सेंटर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को हुए हमले में कम से कम 115 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 60 की हालत गंभीर है।

हमले के वक्त कॉन्सर्ट में 6,200 लोग थे मौजूद

बता दें कि मॉस्को (Moscow) में एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान ये हमला हुआ। ये कॉन्सर्ट मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में हो रहा था। इस हॉल में कम से कम उस वक्त 6 हजार 200 लोग मौजूद थे। बीती शुक्रवार रात जब दर्शक रूस के दिग्गज रॉक बैंड को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी मशीनगन्स से लैस कम से कम 5 नकाबपोश आतंकी इस खचाखच भरे हॉल में घुस गए और भीड़ पर इन मशीनगन्स से अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे (ISIS attack in Moscow) इसके अलावा उन्होंने विस्फोटकों से हमला भी किया। जिससे पूरे कॉन्सर्ट में भीषण आग भी लग गई। इस विभत्स हमले में मौके पर 60 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 150 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से भी करीब 60 लोग की हालात बेहद गंभीर है। इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है।

Hindi News / world / ISIS Attack in Moscow: हमले के आरोप में रूस ने पकड़े 11 संदिग्ध, इधर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 93

ट्रेंडिंग वीडियो