scriptIran-Israel Conflict: इजरायल को ईरान की चेतावनी, कुछ भी किया तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा अंजाम | Iran warns Israel against retaliating amid Iran-Israel Conflict | Patrika News
विदेश

Iran-Israel Conflict: इजरायल को ईरान की चेतावनी, कुछ भी किया तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा अंजाम

Iran-Israel Conflict: ईरान ने कहा है कि दूसरे देश इजरायल को जवाबी कार्रवाई करने से रोके लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ और इजरायल ने ईरान को कुछ भी अब नुकसान पहुंचाया तो पहले से भी बड़े स्तर पर इजरायल को नुकसान झेलना होगा।

नई दिल्लीApr 20, 2024 / 02:01 pm

Jyoti Sharma

Iran-Israel Conflict

Iran warns Israel against retaliating amid Iran-Israel Conflict

 Iran-Israel Conflict: इजरायल ने ईरान पर बीते शुक्रवार को हमले किए हालांकि ईरान ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है और कहा है कि उसके शहर सुरक्षित है और कोई हमला नहीं हुआ है। इधर ईरान (Iran) के विदेश मंत्री ने कहा है कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं कि ईरान पर इजरायल के हमले (Israel Attacked on Iran) की सच्चाई क्या है? उन्होंने कहा कि अब तक इसमें इजरायल से कोई संबंध साबित नहीं हुआ है हालांकि जांच जारी है और पूरी रिपोर्ट आने पर ही आगे कुछ कह सकेंगे।

ऐसे ड्रोन से हमारे यहां के बच्चे खेलते हैं- ईरान 

ईरान (Iran) के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ने ईरान के स्थानीय न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू में बताया कि ईरान ने एक ड्रोन को मार गिराया जो उसके क्षेत्र में उडा़न भर रहा था। अमीरबदोल्लाहियान ने ये भी कह दिया कि वो कोई ड्रोन नहीं है ऐसे ड्रोन से तो हमारे यहां के बच्चे खेलते हैं। अभी ये साबित नहीं हुआ है कि इन ड्रोन्स और इजराइल के बीच कोई संबंध है। मीडिया जो रिपोर्ट दे रही है कि इजरायल (Israel) ने ईरान पर हमले किए हैं उसका कोई सबूत नहीं मिला है ये झूठी खबरें हैं। 

इजरायल के हमले के नहीं मिले सबूत

ईरान ने इसे इजरायल के हमले के बजाय इसे घुसपैठियों की हरकत करार दी है। बता दें कि शुक्रवार तड़के सेंट्रल ईरान के इस्फ़हान में हवाई सुरक्षा बलों ने तीन ड्रोन को मार गिराय़ा था। जिससे विस्फोट की आवाजें आईं थीं जिनके आधार पर अमरीका ने रिपोर्ट दी थी अब इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। 

जवाबी कार्रवाई की तो तुरंत मिलेगा जवाब

इस हमले में ईरान को इजरायल की संलिप्तता का भले ही कोई सबूत ना मिला हो लेकिन विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन ने चेतावनी दे दी है कि अगर इजरायल ने अब जवाबी कार्रवाई की और ईरान को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो ईरान की भी जवाब देने के लिए ज़रा भी नहीं रुकेगा। इस बार प्रतिक्रिया तुरंत होगी और पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगी। 

इजरायल ने क्या कहा?

बता दें कि इजरायल के ईरान पर हमले की खबर पर अभी तक इजरायल का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि इजराय़ल की तरफ से ये जरूर कहा गया था कि हमले की खबर के बाद उन्होंने सैन्य बेस के सायरन को बजा दिया था जो कि एक झूठा अलार्म था। 

अमरीका ने क्या कहा?

इधर अमरीका ने भी इस बयान पर कुछ ना कहकर भी बहुत कुछ कह दिया है। अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा कि एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका किसी भी आक्रामक अभियान में शामिल नहीं था जबकि व्हाइट हाउस ने कहा कि उसे इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है। 

एक हफ्ते में जवाब देने की इजरायल ने खाई थी कसम 

बता दें कि इजरायल ने अपने ऊपर ईरान के किए गए हमले की एक हफ्ते में अंदर बदला लेने की कसम खाई थी। जो 13 अप्रैल को हुआ था। ये ईरान का इज़राइल पर पहला सीधा हमला था, जिसमें इज़राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे गए थे। हालांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन्स और मिसाइल को हवा में ही मार गिराया था। 

Hindi News / world / Iran-Israel Conflict: इजरायल को ईरान की चेतावनी, कुछ भी किया तो पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो