Blind Horse rider: हौसला बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। वह दुनिया को नहीं देख सकती, लेकिन घुड़सवारी ऐसी जबरदस्त करती है कि लोग देखते रह जाएं। कौन है वह, जानिए।
Blind Horse rider: एक दृष्टिहीन महिला ने अपनी दिव्यांगता पर काबू पाते हुए घुड़सवारी सीख ली है। सऊदी अरब की शरीफा आमरी ( Sharifa Amri), जो जजान क्षेत्र की निवासी हैं, उसने न केवल घुड़सवारी और जम्पिंग सीखी, बल्कि इस खेल में महारत भी हासिल कर ली है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने प्रशिक्षक की मदद से जजान में स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जम्पिंग में पुरस्कार भी जीता। सऊदी अरब की नेत्रहीन घुड़सवार (a blind Horse rider from Saudi Arabia) शरीफा ने जजान क्षेत्र के एक कल्याणकारी संस्थान, थुरिया और अपने निकटतम परिवार और दोस्तों के हौसला अफजाई करने से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की है। शरीफा आमरी ने न केवल घुड़सवारी में लोगों को चकित किया है, बल्कि शिक्षा में भी बेहतरीन परिणाम प्राप्त करते हुए मास्टर की डिग्री हासिल की है और अब वे
पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कुरान को भी कंठस्थ करना शुरू कर दिया है और अब तक कुरान के 13 पारों को कंठस्थ कर चुकी हैं।
Hindi News / World / Blind Horse rider: इस दृष्टिहीन महिला ने सीखी ऐसी घुड़सवारी कि पीछे रह गए बड़े-बड़े धुरंधर