विदेश

व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश करने वाले भारतवंशी को 8 साल की जेल

Indian Origin Man Sentenced: अमेरिका में एक भारतवंशी को 8 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 10:53 am

Tanay Mishra

Sai Varshith Kandula sentenced

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) पर हमला करने की कोशिश करने वाले एक भारतवंशी शख्स को सज़ा सुना दी गई है। 22 मई, 2023 को भारतवंशी साई वर्शित कंडुला (Sai Varshith Kandula) ने एक किराए के ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, ऐसा करने के बाद कंडुला ने एक नाज़ी झंडा (Nazi Flag) भी लहराया था। हालांकि इस हमले में किसी को भी चोट नहीं आई थी और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के ऑफिसर्स ने घटनास्थल से ही उसे गिरफ्तार कर लिया था।

कंडुला को 8 साल की जेल

गुरुवार को कंडुला को व्हाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश करने के लिए 8 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई। इतना ही नहीं, कंडुला को जेल की सज़ा पूरी होने के बाद रिहाई के 3 साल के दौरान निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही कंडुला को 57,000 डॉलर्स (करीब 49 लाख रुपये) का हर्जाना भी चुकाना पड़ेगा। इस मामले में उसे 13 मई, 2024 को दोषी करार दिया गया था। जानकारी के अनुसार वह 6 महीने से इस हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था। हालांकि वह जो करना चाहता था, उसमें उसे कामयाबी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें

32 साल की उम्र में 100 बच्चों का पिता बनने जा रहा है यह शख्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब



क्यों किया था हमला?

हमले के बाद जब इस मामले में कंडुला से पूछताछ की गई थी, तो खुलासा हुआ कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को मारकर अमेरिका में सरकार गिराना चाहता था। कंडुला नाज़ी विचारधारा से प्रेरित था और उसकी इच्छा थी कि अमेरिका में भी नाज़ी शासन जैसी व्यवस्था लागू हो।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने की सिंगापुर के राष्ट्रपति शनमुगरत्नम से मुलाकात, दोनों देशों की स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर हुई चर्चा



किया जा सकता है भारत डिपोर्ट!

कंदुला भारतवंशी होने के साथ ही अमेरिका का स्थायी निवासी भी था। उसके पास ग्रीन कार्ड था। हमले के समय कंडुला की उम्र सिर्फ 19 साल थी। डिफेंस के वकील के अनुसार सज़ा पूरी होने के बाद कंडुला को भारत डिपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।








संबंधित विषय:

Hindi News / World / व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश करने वाले भारतवंशी को 8 साल की जेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.