विदेश

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

Challenges For Indian Exporters: डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण में अब सिर्फ तीन दिन ही बाकी हैं। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से कई लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिनमें भारतीय एक्सपोर्टर्स भी हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 04:32 pm

Tanay Mishra

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ लेने में अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी हैं। 20 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में स्थित अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग (US Capital Building) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे। ट्रंप की शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों-शोरों से चल रही हैं। अमेरिका में ट्रंप की वापसी से अलग-अलग देशों के लोगों का अलग-अलग रिएक्शन है। भारत (India) में कई लोग ट्रंप की वापसी से खुश हैं, पर देश के एक्सपोर्टर्स (Exporters) इस बारे में उत्साहित नहीं हैं।

ग्लोबल ट्रेड पॉलिसी पर ट्रंप लगा सकते हैं कई तरह की पाबंदियाँ

दुनियाभर के एक्सपर्ट्स की माने, तो ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अमेरिका के ग्लोबल ट्रेड की पॉलिसी पर कई तरह की पाबंदियाँ लगा सकते हैं। ट्रंप पहले ही कई बार टैरिफ की चेतावनी दे चुके हैं। ट्रंप साफ तौर पर कह चुके हैं कि वह भारत पर टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि भारत भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाता है। अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारतीय एक्सपोर्टर्स के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट मार्केट चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

प्रवासियों को ले जा रही नाव पलटी, 40 से ज़्यादा पाकिस्तानियों की मौत



भारतीय एक्सपोर्टर्स को मिल सकती है कड़ी टक्कर

ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका की गोलबल ट्रेड पॉलिसी पर टैरिफ का बढ़ना और चीन का एशियाई मार्केट में दबदबा बढ़ने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को टक्कर मिलेगी। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे होगा? दरअसल जब देशों को कम कीमत में चीन से इम्पोर्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, तो इससे भारत के एक्सपोर्टर्स को चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अमेरिका के टैरिफ और चीन के एक्सपोर्टर्स से भारतीय एक्सपोर्टर्स को कड़ी टक्कर मिलना तय है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लगा एक और झटका, भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की जेल

संबंधित विषय:

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.