scriptजर्मनी के भारतवंशी भारत में करें निवेश, इन्होंने कहा और किया मुख्यमंत्री का स्वागत | Indian Diaspora Leader Promotes India-Germany Collaboration | Patrika News
विदेश

जर्मनी के भारतवंशी भारत में करें निवेश, इन्होंने कहा और किया मुख्यमंत्री का स्वागत

Indian Diaspora: विदेशी धरती पर भारतवंशी विशिष्ट और उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। जर्मनी में भी प्रवासी भारतीयों की अच्छी खासी तादाद है। उन्हें भारत में निवेश करना चाहिए।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 04:44 pm

M I Zahir

NRI and Mohan Yadav

NRI and Mohan Yadav

Indian Diaspora: जर्मनी में भारतीय और राजस्थानी समुदाय के अध्यक्ष हरगोविंदसिंह राणा ( Hargovindsingh rana) ने ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ अभियान के तहत म्यूनिख, जर्मनी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Dr. Mohan Yadav) का गर्मजोशी से स्वागत किया। राणा ने बताया कि वे जर्मनी में भारतीय प्रवासी समुदाय (Indian diaspora) को संगठित करके भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनका मानना है कि यह सहयोग दोनों देशों के बीच बेहतर साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, इसमें प्रवासी भारतीय ( NRI News in Hindi) अच्छी भूमिका निभा सकते हैं, जो भारत और जर्मनी के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, हरगोविंदसिंह राणा ने भारत और जर्मनी के बीच उत्पादक सहयोग पर चर्चा की, जो इन क्षेत्रों पर केंद्रित थी:
✅ तकनीकी और नवाचार को बढ़ावा देना।
✅ मध्यप्रदेश से जर्मनी तक भाषा स्कूलों और कुशल कार्यबल के प्रवासन को प्रोत्साहित करना।
✅ क्रिकेट मैचों के माध्यम से भारत-जर्मनी के संबंधों को मजबूत करना।

भारत की क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित

भारतीय प्रवासी समुदाय को जोड़ने और भारत को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हरगोविंदसिंह राणा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम मध्यप्रदेश और भारत की क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन जर्मनी और राजस्थान एसोसिएशन जर्मनी के अध्यक्ष हरगोविंदसिंह राणा का कहना है कि इससे तकनीक, शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में इस सहयोग से नए अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि राणा, जर्मनी में भारतीय प्रवासी को संगठित करते हुए, भारत को विभिन्न मंचों और व्यावसायिक समूहों में निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने की दिशा में सक्रिय हैं।

Hindi News / World / जर्मनी के भारतवंशी भारत में करें निवेश, इन्होंने कहा और किया मुख्यमंत्री का स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो