दुनिया भर के पर्वतारोहियों का फेवरेट डेस्टिनेशन
मंत्रालय के एल्ब्रुस उच्च-पर्वतीय खोज एवं बचाव दल के इस बचाव अभियान में 5 कर्मी शामिल थे, इन्होंने ही घटनास्थल पर जाकर भारतीय पर्वतारोही की जान बचाई। टीम ने कठिन परिस्थितियों में काम किया और पर्वतारोही को सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बता दें कि यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस दुनिया भर के पर्वतारोहियों के लिए एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है, लेकिन इसकी गंभीर मौसमी स्थिति और चुनौतीपूर्ण इलाके की वजह से यहां पर बगैर रूसी सरकार की परमिशन के और बिना पेशेवर हेल्प के आने पर कई समस्याएं हो सकती है।
कहां है एल्ब्रुस माउंट
एल्ब्रुस पर्वत एक सुप्त ज्वालामुखी (निष्क्रिय) है जो कॉकस क्षेत्र की कॉकस पर्वत श्रृंखला में स्थित है। इस पर्वत के दो शिखर हैं पश्चिमी शिखर, जो 5,642 मीटर ऊंचा है। पूर्वी शिखर इससे थोड़ा सा कम 5,621 मीटर ऊंचा है। बता दें कि यूरोप और एशिया की सीमा इसी कॉकस के इलाक़े से गुज़रती है। इस पर विवाद भी है कि एल्ब्रुस माउंट यूरोप में है या एशिया में।