scriptकौन है यह महिला, इसके किस कदम पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति? | India upset over British Ambassador's visit to Pok Said will not tolerate violation of our integrity | Patrika News
विदेश

कौन है यह महिला, इसके किस कदम पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति?

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा पर कड़ी आपत्ति जताई है।

Jan 13, 2024 / 08:01 pm

Paritosh Shahi

jen_1.jpg

भारत ने पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेने मैरियट के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के दौरे को बेहद गंभीरता से लिया है। ब्रिटिश राजदूत के इस दौरे का कड़ा विरोध करते केंद्र सरकार ने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने 10 जनवरी 2024 को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है। विदेश मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा, “भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है।”

https://twitter.com/ANI/status/1746107541052969097?ref_src=twsrc%5Etfw

 

कौन हैं जेन मेरियट

बता दें कि पाकिस्तान में ब्रिटेन की राजदूत जेन मेरियट ने 10 जनवरी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का दौरा किया था। जेन पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त हैं। यहां आने से पर्व केन्या में पूर्व एचसी, यमन की राजदूत भी रही हैं। साथ हीं उन्हें इराक, अफगानिस्तान, अमेरिका, ईरान में भी काम करने का अनुभव है।

https://twitter.com/JaneMarriottUK/status/1745078793989956042?ref_src=twsrc%5Etfw


बता दें कि, ब्रिटिश राजदूत जेन मेरियट ने इस यात्रा में बारे में सोशल मीडिया पर भी तस्वीर भी साझा की थी। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जेन मेरियट ने लिखा था, “ब्रिटेन के दिल और पाकिस्तान के लोगों के बीच आपसी संबंधों के केंद्र मीरपुर से सलाम। 70 प्रतिशत ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल रूप से मीरपुर से हैं। हमारा मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपके स्वागत के लिए शुक्रिया!”

Hindi News / world / कौन है यह महिला, इसके किस कदम पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति?

ट्रेंडिंग वीडियो