क्या कहा वीडियो मैसेज में?
इमरान ने अपने वीडियो मैसेज में पाकिस्तानियों को संबोधित किया। इमरान ने सभी से शांत, दृढ और मज़बूत रहने के लिए बोलते हुए कहा, “जब तक मेरा पैगाम आप तक पहुंचेगा तब तक ये लोग मुझे अरेस्ट कर चुके होंगे और मैं जेल में होऊंगा। तो मेरी आपसे सिर्फ एक ही रिक्वेस्ट है, अपील है, आपको घरों में छिपकर नहीं बैठना है। मैं ये जो जद्दोजहद कर रहा हूं, ये अपनी जात के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं ये अपनी कौम के लिए कर रहा हूं, आपके लिए कर रहा हूं। आपके बच्चों के मुस्तक्बिर के लिए कर रहा हूं। अगर आप लोग अपने हुकूक (हकों) के लिए नहीं खड़े होंगे तो आप गुलामों की ज़िंदगी गुज़ारोंगे। और गुलामों की कोई ज़िंदगी नहीं होती। गुलाम ऐसे होते हैं जैसे ज़मीन पर चींटियाँ होती हैं। उनके ऊपर परवाज़ नहीं होती। और पाकिस्तान बड़े ख्वाब का नाम था। हम किसी इंसान के आगे नहीं झुकते। इंसान की गुलामी से हम आज़ाद हैं।”
“ये इंसाफ की जंग है। ये आपके हुकूक की जंग है। ये आपकी आज़ादी की जंग है। याद रखिये, कोई भी आज़ादी प्लेट में रखकर नहीं देता। ज़ंजीरें गिरती नहीं हैं, तोड़नी पड़ती हैं। जब तक आपको आपका हक नहीं मिलता आपको कोशिश करते रहनी है। और वो आपका फंडामेंटल अधिकार है वोट के ज़रिए हुकूमत को खत्म करना। न कि किसी को इस मुल्क के ऊपर कब्ज़ा करने देना जो इस मुल्क पर कब्ज़ा करके बैठे हैं। शुक्रिया।”