इमरान के चुनाव लड़ने का सपना हो सकता है चकनाचूर
इमरान को 13 सितंबर के बाद जेल से राहत मिल सकती है। पर उनका एक सपना चकनाचूर हो सकता है और वो है पाकिस्तान की सत्ता में वापसी के लिए चुनाव लड़ने का।
हाल ही में पाकिस्तान के कुछ वकील, जो इमरान के मामले के जानकार हैं, ने इस बारे में एक बड़ा अपडेट दिया। उनके अनुसार इमरान की लीगल टीम ने इस मामले में एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सिर्फ इमरान की 3 साल की जेल की सज़ा को निलंबित करने और इमरान को जमानत पर रिहा करने की अपील की थी। इमरान की लीगल टीम ने निचली अदालत के 5 अगस्त को सुनाए पूरे फैसले को निलंबित करने का अनुरोध नहीं किया था। इस फैसले के तहत इमरान पर 5 साल के लिए चुनाव न लड़ पाने का बैन भी लगा था। ऐसे में जेल से छूट जाने के बावजूद इमरान का चुनाव लड़ना मुश्किल हो सकता है।