scriptइमरान खान गिरफ्तार: तोशाखाना मामले में 3 साल की सज़ा और 5 साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन | Imran Khan arrested and jailed for 3 years in Toshakhana case | Patrika News
विदेश

इमरान खान गिरफ्तार: तोशाखाना मामले में 3 साल की सज़ा और 5 साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन

Big Blow To Imran Khan: पिछले काफी समय से मुश्किलों से घिरे इमरान खान को आज एक बड़ा झटका लगा है। तोशाखाना मामले में पहले जहाँ इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी, आज उसी मामले में इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इस मामले में उन्हें सज़ा भी सुना दी गई है।

Aug 05, 2023 / 02:02 pm

Tanay Mishra

imran_khan_arrested_.jpg

Imran Khan arrested

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की जब से कुर्सी गई है, तभी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। पीएम पद की कुर्सी जाने के बाद से ही इमरान ने पाकिस्तान की नई सरकार और आर्मी के खिलाफ बगावती सुर छेड़ दिए। इस वजह से देश की सरकार और आर्मी उनके खिलाफ हो गई। काफी समय से इमरान को गिरफ्तार करने की कवायद चल रही थी, पर इमरान किसी तरह से गिरफ्तारी की हथकड़ी से बचते रहे। पर आज इमरान को एक बड़ा झटका लगा है। तोशाखाना मामले में आज इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1687737944084525056?ref_src=twsrc%5Etfw


मिली सख्त सज़ा

इमरान को सिर्फ गिरफ्तार ही नहीं किया गया है, बल्कि सज़ा भी सुनाई गई है। तोशाखाना मामले में इमरान को 3 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है और साथ ही उनके 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन भी लगाया गया है। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसका भुगतान नहीं करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया जा सकता है। पाकिस्तान के एक ट्रायल कोर्ट ने आज तोशाखाना मामले में इमरान के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।


https://twitter.com/AJEnglish/status/1687738402093801472?ref_src=twsrc%5Etfw


लाहौर से इमरान को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार इमरान को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है। इमरान को गिरफ्तार करके पुलिस उन्हें लेकर इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है।

इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के आदेश

इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। इमरान के समर्थक भी उनके घर के बाहर जुटना शुरू हो गए हैं। 9 मई की ही तरह इस बार भी इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन और दंगे होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।


क्या है तोशाखाना मामला?

इमरान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें दूसरे देशों की यात्राओं के दौरान वहाँ के लीडर्स से बेशकीमती गिफ्ट्स मिले, खास तौर पर अरब देशों के शासकों से। पाकिस्तान में यह नियम है कि दूसरे देश के प्रमुख व्यक्तियों से मिलने वाले गिफ्ट्स को तोशाखाना में रखना ज़रूरी है।

पाकिस्तान की सत्ता से इमरान की छुट्टी होने पर नई सरकार ने इमरान के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उन पर यह आरोप लगाया कि इमरान ने अपनी संपत्ति की घोषणा में तोशाखाना से संबंधित गिफ्ट्स को उजागर नहीं किया। इतना ही नहीं, इमरान ने उन गिफ्ट्स में से कुछ को इमरान ने ऊँची कीमत पर बेच कर अच्छे-खासे पैसे भी प्राप्त किए थे। इसी वजह से इमरान पर तोशाखाना मामला चल रहा था। हालांकि इमरान ने ऐसा करने से इनकार किया था और उन्होंने कहा था कि इमरान ने सभी गिफ्ट्स को तोशाखाना से 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था और 5.8 करोड़ रुपये में बेच दिया था। बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि इन गिफ्ट्स को बेचकर इमरान खान को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले थे।

Hindi News / world / इमरान खान गिरफ्तार: तोशाखाना मामले में 3 साल की सज़ा और 5 साल चुनाव लड़ने पर लगा बैन

ट्रेंडिंग वीडियो