12 सौ डॉलर की मांगी फिरौती
दरअसल हैदराबाद (Hyderabad) में रह रहे अब्दुल के पिता सलीम ने बताया है कि उन्हें अमेरिका से एक व्यक्ति का फोन आया और कहा गया कि उनके बेटे को ड्रग्स तस्करी वाले गिरोह ने किडनैप कर लिया है साथ ही उन्हें अल्टीमेटम भी दिया है कि या तो वो उन्हें 12 सौ डॉलर यानी करीब 1 लाख रुपए (99810.54 रुपए) दे दें नहीं तो वो उनके बेटे की किडनी निकाल लेंगे।
भारतीय दूतावास से परिवार ने मांगी सहायता
सलीम ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले शख्स ने उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं दिया जिससे पता चले कि उनका बेटे उन अपहरणकर्ताओं के पास है। सलीम ने उन्हें ये बताने की कोशिश की वो वही करेंगे जो उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले शख्स से बात करने से पहले उन्होंने किसी के रोने की आवाज भी सुनी थी लेकिन उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा है कि वो उनका बेटा है। अब अब्दुल के पिता ने सहायता के लिए शिकागो में भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाया है।