हंगरी का समर्थन ज़रूरी
नाटो में शामिल होने के लिए किसी भी देश के लिए ज़रूरी है नाटो के सभी सदस्य देशों की स्वीकृति। अब स्वीडन को सिर्फ हंगरी (Hungary) के समर्थन की ही ज़रूरत है।
हंगरी के पीएम ने भेजा स्वीडन के पीएम को न्यौता
हंगरी के पीएम विक्टर ओर्बान (Viktor Orbán) ने स्वीडन के पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) को न्यौता भेजा है। हंगरी के पीएम ने स्वीडिश पीएम से स्वीडन के नाटो में शामिल होने पर चर्चा के लिए न्यौता भेजा है।
बनेगा 32वां मेंबर
हंगरी के समर्थन के बाद स्वीडन का नाटो में शामिल होना तय हो जाएगा। स्वीडन नाटो का 32वां मेंबर बनेगा।