जारी वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमास के लड़ाके इजरायली सीमा घुसने के लिए बाड़ को पार करते हैं। साथ ही अपने हथियारों से इजायल डिफेंस फोर्सेज के जवानों पर घात लगाकर हमला करते हैं। इसके बाद वे रिहायसी इलाके में जाते है और फायरिंग शुरू कर देते हैं।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल में बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया था। इसके कारण इजरायल को अगले दिन युद्ध की स्थिति घोषित करने और जवाबी हमले शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब तक इस युद्ध में 1,000 से अधिक लोगों की मौत और हज़ारों लोगों के घायल होने की सूचना दी है।