विदेशी बंधकों को कुछ दिन में किया जाएगा आज़ाद
हमास की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन विदेशी लोगों को बंधक बनाया गया है उन्हें कुछ दिन में आज़ाद कर दिया जाएगा। हालांकि हमास ने यह साफ नहीं किया कि क्या सभी विदेशी बंधकों को आज़ाद किया जाएगा या नहीं। ऐसे में यह देखने के लिए इंतज़ार करना होगा कि हमास सभी विदेशी बंधकों को आज़ाद करता है या नहीं।
इज़रायली बंधक रहेंगे हमास के कब्ज़े में
हमास ने साफ किया है कि सिर्फ विदेशी बंधकों को ही आज़ाद किया जाएगा। इज़रायली बंधकों को नहीं। हमास इजरायलियों को बंधक रखकर इज़रायल पर दबाव बनाना चाहता है। साथ ही युद्ध रोकने के लिए भी इनकी आज़ादी को शर्त के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।