बंधकों को आज़ाद करने के लिए तैयार हुआ हमास
हमास ने इस युद्ध में कई लोगों को बंधक बनाया है। बंधकों में न केवल इज़रायल के लोग हैं, बल्कि दूसरे देशों के लोग भी हैं। जब से लोगों को बंधक बनाए जाने की बात सामने आई है तभी से उन्हें आज़ाद करने की मांग चल रही है। हालांकि कई बंधकों को इज़रायल आज़ाद करा चुका है पर अभी भी हमास के चंगुल में कई बंधक हैं।
बंधकों की आज़ादी की शर्त
हमास ने सभी बंधकों को एक घंटे के भीतर आज़ाद करने का फैसला लिया है। लेकिन इसके लिए हमास की एक शर्त है। शर्त यह है कि इज़रायली सेना को गाज़ा पर हमले बंद करने होंगे। हमास ने साफ कर दिया है कि अगर इज़रायली सेना गाज़ा में बमबारी और एयर स्ट्राइक्स करना बंद कर देती है तो सभी बंधकों को आज़ाद कर दिया जाएगा।
इज़रायली सैनिकों की भी आज़ाद करने के लिए तैयार हमास
हमास गिरफ्त में मौजूद इज़रायली सैनिकों को भी आज़ाद करने के लिए तैयार है। पर इसकी शर्त है कि इज़रायल को अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को आज़ाद करना पड़ेगा।