Israel-Hamas War: गाज़ा में इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। लेकिन अब हमास गाज़ा में युद्ध-विराम चाहता है।
नई दिल्ली•Oct 30, 2024 / 12:41 pm•
Tanay Mishra
Gaza Ceasefire
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास नेयुद्ध की शुरुआत की थी, लेकिन इज़रायली कार्रवाई शुरू होने के बाद हमास की तबाही की शुरुआत हो गई। इज़रायली सेना ने हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे जो अभी भी जारी है। हमास के खिलाफ कार्रवाई में इज़रायल के 800 से ज़्यादा सैनिक भी मारे जा चुके हैं, लेकिन 43 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी इस युद्ध में मारे जा चुके हैं। हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हनियेह (Ismail Haniyeh) और ओवरऑल चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को भी इज़रायल ने ढेर कर दिया है। ऐसे में हमास के हौसले अब पस्त हो चुके हैं।
हमास चाहता है गाज़ा में युद्ध-विराम
हमास अब गाज़ा में युद्ध-विराम चाहता है। हमास के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अब वह गाज़ावासियों को और परेशानी में नहीं डालना चाहता और इज़रायल के खिलाफ चल रहे इस युद्ध के विराम पर जोर दे रहा है।
शर्तें मानने के लिए तैयार
हमास के इस सीनियर अधिकारी ने कहा कि वह गाज़ा में युद्ध-विराम के लिए शर्तें मानने के लिए तैयार है। यहाँ तक कि हमास किसी भी समझौते को मानने के लिए तैयार है।
हमास की हैं कुछ मांगें
हमास के इस अधिकारी ने कहा कि हमास हर शर्त को मानने के लिए तैयार है, बस इज़रायली सेना को गाज़ा से हटना होगा। इसके साथ ही हमास चाहता है कि गाज़ा में लोगों को मदद मिले, तबाह हुए शहर को फिर से बनाने में सहायता की जाए, गाज़ावासियों के लिए शेल्टर मुहैया कराए जाए, बंद रास्तों को खोला जाए।
मध्यस्थों से लगाईं गुहार
हमास ने क़तर और मिस्त्र कैसे मध्यस्थों से भी गुहार लगाईं है कि वो युद्ध-विराम के लिए कोशिशों को तेज़ करें और उनके प्रस्ताव को इज़रायल तक पहुंचाए।
Hindi News / world / हमास चाहता है गाज़ा में युद्ध-विराम, शर्तें मानने के लिए तैयार
विदेश
इराक में सेना की एयरस्ट्राइक्स, 8 आतंकी हुए ढेर
in 53 minutes