किस कमांडर ने दी अमेरिका को धमकी?
अमेरिका को धमकी देने वाले हमास के कमांडर का नाम अली बराका है।
“यूएसएसआर जैसा हो जाएगा हाल, अमेरिका बन जाएगा इतिहास”
अली बराका ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा, “एक समय ऐसा आएगा जब अमेरिका इतिहास बन जाएगा। लोग अमेरिका को अतीत की बात के तौर पर याद रखेंगे। जो हाल यूएसएसआर का हुआ था वो हाल अमेरिका का भी होगा।”
“अमेरिका के दुश्मन आ रहे हैं साथ”
बराका ने आगे कहा, “अमेरिका के सारे दुश्मन सेंट्रल-ईस्ट में साथ आ रहे हैं। रूस और चीन से भी बात चल रही है और वो भी अमेरिका के खिलाफ हैं। नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन में अमेरिका पर हमला करने की हिम्मत है और वह दुनिया का अकेला ऐसा नेता है जिसमें यह हिम्मत है। पर एक दिन अमेरिका के सारे दुश्मन एक हो जाएंगे। फिर सभी अमेरिका के खिलाफ जंग छेड़ देंगे और अमेरिका को इतिहास बना देंगे।”