विदेश

अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, लगी आग

अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग भी लग गई। इससे खलबली मच गई।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 12:51 pm

Tanay Mishra

Freight train catches fire

दुनियाभर में ट्रेनों के हादसों की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। हालांकि हर बार पैसेंजर ट्रेन ही हादसों का शिकार नहीं होती। मालगाड़ी भी हादसों का शिकार हो सकती हैं और हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया। शुक्रवार की दोपहर को अमेरिका (United States Of America) के दो राज्यों एरिज़ोना (Arizona) और न्यू मैक्सिको (New Mexico) की बॉर्डर के पास गैसोलीन और प्रोपेन ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसके बाद इस रेल मार्ग को बंद करना पड़ा।

मालगाड़ी में लगी आग


जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के एरिज़ोना में पटरी से उतरने के बाद इसके 6 डिब्बों में आग लग गई और वो कई घंटों तक जलते रहे। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।


अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के पटरी से उतरने और उसमें आग लगने का हादसा अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास हुआ।

किसी को नहीं आई चोट

मालगाड़ी के पटरी से उतरने और आग पकड़ने के इस हादसे में चालक दल के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित हैं।

मामले की जांच शुरू

इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मालगाड़ी किस वजह से पटरी से उत्तरी और उसमें आग लगी।

यह भी पढ़ें- मिड इंडियन रिज में 3 घंटे 20 मिनट के भीतर भूकंप के चार झटके

Hindi News / World / अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, लगी आग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.