120 सेंटीमीटर लंबा है मुर्गा किसान बेंस ब्रेज ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2003 में जाइंट इंडिया रूस्टर की ब्रीडिंग की शरुआत शौकिया तौर पर थी। इस दौरान उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था कि मुर्गे की नई नस्ल इतनी लंबी होगी। उन्होंने बताया कि उनके मुर्गे की लंबाई करीब 120 सेंटीमीटर यानी 48 इंच है। ऐसे करीब 300 मुर्गे उन्होंने ब्रीडिंग के जरिये तैयार किए हैं। पर इनकी ये लंबाई उनके परिवहन में भी परेशानी पैदा कर रही है, क्योंकि मुर्गों को ले जाने के ढांचे अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं।
परिवहन में आ रही परेशानी ब्रेज ने बताया कि इन मुर्गों की लंबाई इनकी खासियत के साथ-साथ इनकी परेशानी भी बनती जा रही है। उन्होंने बताया कि आमतौर मुर्गों को एक स्थान से दूरसे स्थान से भेजने का एक सुदृढ़ ढांचा है, लेकिन इनकी ज्यादा लंबाई मौजूदा ढांचे के लिए परेशानी बन रही है। ऐसे में वह मुर्गों की जगह अंडों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की वयवस्था पर काम कर रहे हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा पोल्ट्री बाजार है ब्राजील ब्राजील दुनिया का सबसे बड़ा पोल्ट्री निर्यातक है। साल 2022 में ब्राजील ने 4.5 अरब डॉलर का चिकन निर्यात किया था। दुनिया के पोल्ट्री बाजार में ब्राजील की सबसे ज्यादा नौ फीसदी हिस्सेदारी है।