रीगन अपने पास रखते थे गन
रीगन अपने पास एक गन रखते थे। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। राष्ट्रपति होने और तमाम सुरक्षा होने के बावजूद रीगन एक ब्रीफकेस में एक पिस्टल अपने पास रखते थे। इस बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते और जो जानते थे, उनमें से कुछ लोग इस बात से सहज भी नहीं थे। पर फिर भी रीगन अपने पास पिस्टल रखते थे।
क्या थी रीगन के गन रखने की वजह?
दरअसल 1981 में रीगन पर जानलेवा हमला हुआ था। रीगन उस हमले में किसी तरह बच गए, पर उसके बाद से ही उन्होंने अपने पास एक्स्ट्रा सुरक्षा के तौर पर पिस्टल रखना शुरू कर दिया था। रीगन का मानना था कि इमरजेंसी की स्थिति में उनके पास पिस्टल होना ज़रूरी था।