चुनाव में हुई कड़ी टक्कर
फिनलैंड में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में नेशनल कोलिज़न पार्टी के एलेक्ज़ेंडर और ग्रीन लीग पार्टी के पेक्का हाविस्टो (Pekka Haavisto) के बीच कड़ी टक्कर हुई। एलेक्ज़ेंडर को 51.62% वोट मिले तो पेक्का को 48.38% वोट।
देश के पीएम भी रह चुके हैं एलेक्ज़ेंडर
एलेक्ज़ेंडर इससे पहले फिनलैंड के पीएम भी रह चुके हैं। एलेक्ज़ेंडर 24 जून 2014 से 29 मई 2015 तक फिनलैंड के पीएम थे।