scriptइस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल | Finding vegetarian food in Japan is very difficult | Patrika News
विदेश

इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल

Finding Vegetarian Food In This Country Is Difficult: दुनियाभर में शाकाहारी खाना खाने वालों की कमी नहीं है। यूं तो लगभग हर जगह शाकाहारी भोजन मिल जाता है, लेकिन कुछ देशों में यह मुश्किल से मिलता है। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ शाकाहारी खाना ढूंढना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल है।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 10:35 am

Tanay Mishra

Finding vegetarian food in this country is not easy at all

Finding vegetarian food in this country is not easy at all

शाकाहारी खाने (Vegetarian Food) के कई फायदे होते हैं और दुनियाभर में ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है जो शाकाहारी भोजन खाते हैं। ऐसे लोग मांसाहारी भोजन से दूरी बनाकर रखते हैं। भारत में शाकाहारी भोजन ढूंढना काफी आसान होता है। लेकिन जब कोई भारतीय या किसी दूसरे देश में रहने वाले शाकाहारी लोग एक नए देश में जाते हैं, तो उनके सामने एक शाकाहारी खाना ढूंढना एक समस्या बन सकता है। खास तौर से ऐसे देश में जहाँ मांसाहारी भोजन काफी ज़्यादा खाया जाता है। दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ शाकाहारी खाना ढूंढना बहुत मुश्किल होता है। एक देश तो ऐसा है जहाँ शाकाहारी खाना ढूंढना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल है।

संबंधित खबरें

इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है बेहद मुश्किल

जापान में शाकाहारी खाना ढूंढना बेहद मुश्किल है। जापान में शाकाहारी खाना ढूंढना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल है। दरअसल जापान में मछली और सी फ़ूड काफी ज़्यादा खाया जाता है। जापानी लोगों के खाने में मछली और सी फ़ूड मुख्य रूप से शामिल होता है। ऐसे में वो शाकाहारी भोजन करना पसंद नहीं करते। शाकाहारी भोजन के नाम पर जापानी लोग सिर्फ चावल ही खाते हैं, लेकिन उसे भी मछली या सी फ़ूड के साथ खाते हैं। जापान में सुशी भी काफी खाई जाती है, जिसमें चावल और कुछ सब्जियों के साथ ही मांस और सीफ़ूड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जापान के रेस्टोरेंट्स में भी ज़्यादातार इसी तरह का खाना मिलता है, जिससे शाकाहारी लोगों को काफी मुश्किल होती है।

Hindi News / world / इस देश में शाकाहारी खाना ढूंढना है लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो