3 लोगों की हुई मौत
ब्राज़ील के मासेयो शहर की आवासीय बिल्डिंग में गुरुवार को इस धमाके और फिर उसके बाद लगी आग की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों बिल्डिंग में बने अपार्टमेंट्स में ही रहते थे और तीनों ने इस हादसे की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया।5 लोग घायल
इस हादसे में बिल्डिंग में बने अपार्टमेंट्स में रहने वाले 5 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पांचों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।किस वजह से हुआ हादसा?
इस हादसे के बाद लोकल पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पता चला कि बिल्डिंग में बने एक अपार्टमेंट के सिस्टम में गैस लीक होने की वजह से धमाका हुआ। धमाके बाद आग लगी और कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग में फैल गई।सरकार ने विस्थापितों के लिए रहने की व्यवस्था
लोकल सरकार ने इस हादसे में विस्थापित हुए बिल्डिंग निवासियों के रहने की व्यवस्था कर दी है। इन लोगों के रहने के लिए फिलहाल एक होटल का इंतज़ाम किया गया है।