scriptErdogan US Visit : दो युद्धों के हालात पर अब अमरीका में बनेगी रणनीति | Erdogan to mull situation in Gaza and Ukraine during his visit to US. | Patrika News
विदेश

Erdogan US Visit : दो युद्धों के हालात पर अब अमरीका में बनेगी रणनीति

World News in Hindi : तुर्की के राष्ट्रपति ( Turkish President ) रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) अपनी अमरीका ( America) यात्रा के दौरान गाजा ( Gaza) और यूक्रेन ( Ukraine) की स्थिति पर विचार करेंगे।
 

Apr 05, 2024 / 03:22 pm

M I Zahir

US_Visit.jpg
International News In Hindi : तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की इस साल 9 मई को होने वाली अमरीका यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान द्विपक्षीय से लेकर क्षेत्रीय संबंधों तक बातचीत होगी। तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फ़िदान (Hakan Fidan) ने विदेशियों की एक बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि ब्रुसेल्स में नाटो सदस्य देशों के मंत्री चर्चा करेंगे।
अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी

फिदान ने कहा कि वार्ता के दौरान मुख्य विषय गाजा पट्टी की स्थिति और यूक्रेनी संकट होंगे। इसके अलावा, न केवल सुरक्षा क्षेत्र, बल्कि आर्थिक, तकनीकी, व्यापार और तुर्की-अमरीका संबंधों ( Turkey America Relations ) के विकास की संभावनाएं शामिल होंगी, बल्कि अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा होगी।

Hindi News / world / Erdogan US Visit : दो युद्धों के हालात पर अब अमरीका में बनेगी रणनीति

ट्रेंडिंग वीडियो