एलन ने ठोका ओपनएआई और सैम पर मुकदमा
एलन ने ओपनएआई और इसके सीईओ सैम के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए कानूनी जंग छेड़ते हुए उनके खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है।
क्या है मुकदमे की वजह?
एलन ने ओपनएआई और इसके सीईओ सैम के खिलाफ मुकदमा ठोकने की वजह बताई है कंपनी का नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइज़ेशन की राह पर न चलते हुए प्रॉफिट को चुनना। एलन ने ओपनएआई पर आरोप लगाया है कि कंपनी मानवता के लिए टेक्नोलॉजी को एडवांस करने की जगह प्रॉफिट कमाने पर फोकस कर रही है।
माइक्रोसॉफ्ट से कनेक्शन से भी नाखुश हैं एलन
एलन ओपनएआई के माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से कनेक्शन से भी नाखुश हैं।
एलन का है ओपनएआई से पुराना कनेक्शन
बहुत से लोग शायद यह बात नहीं जानते होंगे, पर एक समय ऐसा था जब एलन चैटजीपीटी की पेरेंट कंपनी ओपनएआई से जुड़े हुए थे। एलन इस कंपनी के संस्थापकों में से एक थे। एलन ने इस कंपनी के लिए 100 मिलियन डॉलर्स का डोनेशन भी दिया था। ओपनएआई की शुरुआत 2015 में हुई थी। एलन 3 साल इस कंपनी के साथ रहे, जो उस समय एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइज़ेशन था। 2018 में एलन ने ओपनएआई के साथ छोड़ दिया था। उस समय ओपनएआई को कोई नहीं जानता था और न ही कंपनी का कोई प्रभाव था और इसी वजह से एलन ने भी इसका साथ छोड़ दिया था।
एलन को क्यों नहीं है ओपनएआई और चैटजीपीटी पसंद?
दरअसल एलन ने ओपनएआई को इसी वजह से छोड़ा था कि कंपनी का कोई प्रभाव नहीं था। पर नवंबर 2022 में ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी लॉन्च कर दिया और इसके बाद कंपनी की पॉपुलैरिटी और वैल्यू तेज़ी से बढ़ी। आज ओपनएआई की वैल्यू करीब 80 बिलियन डॉलर्स है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 6 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है।
ऐसे में अब इस कंपनी के अचानक इतना सफल हो जाने से एलन प्रभावित नहीं हैं और समय-समय पर इन पर निशाना भी साधते रहते हैं। ओपनएआई और चैटजीपीटी की सफलता का हिस्सा नहीं होना एक बड़ी वजह है कि एलन को ये पसंद नहीं है।