किन 3 लोगों के ब्लू चेकमार्क के लिए एलन चुका रहे हैं पैसे?
हाल ही एलन ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि वह खुद कुछ लोगों के ब्लू चेकमार्क के लिए पैसे चुका रहे हैं। एलन बताया कि वह तीन लोगो के लिए खुद पैसे दे रहे हैं जिससे उनका ब्लू चेकमार्क बरकरार रहे। उन तीनों के नाम इस प्रकार हैं।
1. William Shatner – विलियन शैटनर कनाडा बेस्ड एक्टर हैं।
2. LeBron James – लेब्रॉन जेम्स अमरीकी बास्केटबॉल प्लेयर हैं।
3. Stephen King – स्टीफन किंग अमरीकी लेखक हैं।
ब्लू चेकमार्क वापस पाने का है सिर्फ एक तरीका
ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेकमार्क्स हटने के बाद ब्लू चेकमार्क वापस पाने का सिर्फ एक ही तरीका है। और वो तरीका है ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription)। ट्विटर ब्लू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। इससे यूज़र्स को ब्लू चेकमार्क तो मिलता है ही, साथ ही दूसरे कई फीचर्स भी मिलते हैं जो नॉर्मल ट्विटर यूज़र्स को नहीं मिलते।
क्या है सब्सक्रिप्शन फीस?
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।