यह माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। नवाज शरीफ (74) लाहौर की एनए-130 सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर शरीफ का मुकाबला इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित महिला उम्मीदवार डॉक्टर यास्मीन रशीद से है। नवाज की पार्टी का चुनाव चिन्ह बाघ है।
मतदान के लिए बनाए नौ लाख केंद्र
चुनाव के लिए 9,07,675 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। पुरुष मतदाताओं के लिए 25,320 केंद्र और महिलाओं के लिए 23,952 केंद्र के साथ 41,403 मिश्रित मतदान केंद्र शामिल हैं। इसमें 44 हजार मतदान केंद्र सामान्य हैं। वहीं 29,985 को संवेदनशील और 16,766 को बहुत संवेदनशील हैं। 12.85 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। पंजाब में सबसे अधिक 7,32,07,896 मतदाता हैं, सिंध में 2,69,94,769, खैबर पख्तूनख्वा में 2,19,28,119, बलूचिस्तान में 53,71,947 और इस्लामाबाद में 10,83,029 मतदाता हैं।
कितनी सीटें और कितने उम्मीदवार?
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं का चुनाव हो रहा है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
चुनाव चिन्ह में चिकन
पाकिस्तान में इस बार काफी रोचक चुनाव चिन्ह बांटे गए हैं। इसमें राजनीतिक दलों को 150 चुनाव चिन्ह दिए गए हैं तो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को 174 चुनाव चिन्ह बांटे गए हैं। इसमें ग धा गाड़ी, प्रेस करने वाला बोर्ड, कटोरी, चिकन, बैंगन, जूता, वॉश बेसिन, नेल कटर, मोबाइल फोन चार्जर, सिम कार्ड, पेच, चम्मच, तवा गुब्बारे, घंटी, साइकिल, दूरबीन, बाल्टी, बल्ब, तितली, ऊंट, तोप, कुर्सी, दीया, मगरमच्छ, हाथी, पंखा, मछली, फव्वारा, दरवाजा, गुलेल, प्रेस, जीप, झाड़ू, चाभी, सीढ़ी, कप, बंदूक, अंगूठी, ऑटोरिक्शा, हेलमेट, स्ट्रीट लाइट, तलवार, ट्रैक्टर और टायर शामिल है।
पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह
नवाज शरीफ-पाकिस्तान मुस्लिम लीग- टाइगर (बाघ)
बिलावल भुट्टो-पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी- तीर
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी- कुल्हाड़ी
जमात-ए-इस्लामी-तराजू
अल्लाह-हू-अकबर तहरीक पार्टी- कुर्सी है
आवामी नेशनल पार्टी-लालटेन