“हमने कुछ नहीं किया”
रायसी की मौत पर इज़रायल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। इज़रायल की तरफ से एक अधिकारी ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने कुछ नहीं किया है और रायसी की मौत के पीछे इज़रायल का हाथ नहीं है।
राष्ट्रपति की हत्या करना युद्ध को आमंत्रण देने जैसा
इज़रायल और ईरान के बीच तनाव चल रहा है और इज़रायल समय-समय पर सीरिया और लेबनान में ईरानी ठिकानों को निशाना भी बनाता है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि रायसी की हत्या इज़रायल ने ही करवाई है। पर किसी भी देश के राष्ट्रपति को मारना सीधे तौर पर युद्ध को आमंत्रण देना है। ईरान के राष्ट्रपति को मारना ईरानी ठिकानों को निशाना बनाने से बिल्कुल अलग है और बेहद ही जोखिमपूर्ण भी और इज़रायल इस तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि इज़रायल ने यह काम नहीं किया है।