scriptसीरिया में भूकंपों से हुआ करीब 73 हज़ार 914 करोड़ रुपये का नुकसान, भरपाई का खर्चा इससे भी ज़्यादा | Earthquakes in Syria caused damage of 9 Billion Dollars | Patrika News
विदेश

सीरिया में भूकंपों से हुआ करीब 73 हज़ार 914 करोड़ रुपये का नुकसान, भरपाई का खर्चा इससे भी ज़्यादा

Syria Earthquake Damage & Recovery Cost: सीरिया और तुर्की में 6 फरवरी, 2023 का दिन कोई भी नहीं भूल सकता। दो घातक भूकंपों की वजह से दोनों देशों में भीषण तबाही देखने को मिली। जान-माल दोनों का ही भारी नुकसान हुआ। इन भूकंपों से तुर्की में कितना नुकसान हुआ, इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब इस बात की जानकारी भी सामने आ गई है कि इन भूकंपों से सीरिया में कितना नुकसान हुआ है।

May 09, 2023 / 03:34 pm

Tanay Mishra

syria_earthquake.jpg

Syria Earthquake Damage

6 फरवरी, 2023 को तुर्की (Turkey) के इतिहास का सबसे खतरनाक भूकंप आया। सीरिया (Syria) में भी इसका असर देखने को मिला। इसके बाद एक और भूकंप ने तुर्की और सीरिया को झकझोर कर रख दिया। पहला भूकंप 7.8 की तीव्रता का रहा, तो दूसरा भूकंप 7.7 की तीव्रता का रहा। इतना ही नहीं, इन भूकंपों के बाद कई हज़ार आफ्टरशॉक्स भी आएं। इन भूकंपों से तुर्की के साथ सीरिया में भी भीषण तबाही देखने को मिली। रिपोर्ट के अनुसार तुर्की में इन भूकंपों से करीब 44,370 लोगों की मौत हुई और करीब 1,08,000 लोग घायल हुए। वहीँ सीरिया में इन भूकंपों की वजह से करीब 6,760 लोगों की मौत और 14,500 लोग घायल हुए।


जान के साथ माल का भी नुकसान

तुर्की और सीरिया में आए इन भूकंपों की वजह से जान का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही माल का भारी नुकसान हुआ है। तुर्की में हुए नुकसान की जानकारी तो पहले ही सामने आ चुकी है। इन भूकंपों की वजह से सीरिया में हुए नुकसान की जानकारी भी अब सामने आ गई है। सीरिया अर्थक्वेक रिकवरी नीड्स असेसमेंट (Syria Earthquake Recovery Needs Assessment – SERNA) के अनुसार सीरिया को 6 फरवरी, 2023 के दिन आए दोनों भूकंपों की वजह से करीब 9 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 73 हज़ार 914 करोड़ रुपये है। ये आँकड़े वर्ल्ड बैंक (World bank) की पुष्टि के बाद सामने आए हैं।

https://twitter.com/hashtag/Syria?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


भरपाई का खर्चा नुकसान से भी ज़्यादा

सीरिया अर्थक्वेक रिकवरी नीड्स असेसमेंट के अनुसार सीरिया में आए दोनों भूकंपों से हुए नुकसान की भरपाई का खर्चा नुकसान से भी ज़्यादा है। वर्ल्ड बैंक की पुष्टि के बाद सामने आए आँकड़ों के अनुसार सीरिया में 6 फरवरी, 2023 के दिन आए दोनों भूकंपों की वजह से हुए नुकसान की भरपाई का खर्चा करीब 15 बिलियन डॉलर्स है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू लगभग 1 लाख 23,186 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, न्यूयॉर्क रेप और मानहानि मामले में गवाही देने से किया इनकार



Hindi News / world / सीरिया में भूकंपों से हुआ करीब 73 हज़ार 914 करोड़ रुपये का नुकसान, भरपाई का खर्चा इससे भी ज़्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो