China Earthquake: दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। आज चीन में भूकंप का मामला सामने आया है।
नई दिल्ली•Nov 08, 2024 / 04:02 pm•
Tanay Mishra
दुनियाभर में ही भूकंप के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और हर दिन कहीं न कहीं एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। भूकंप के मामलों में किसी तरह की कोई कमी नहीं हो रही है। आज, शुक्रवार, 8 नवंबर को चीन (China) में भूकंप आया है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही। चीन में यह भूकंप ल्हासा (Lhasa) से 120 किलोमीटर ईस्टर्न नॉर्थईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार चीन में आए इस भूकंप का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट रहा। चीन की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।
Hindi News / world / Earthquake: चीन में भूकंप का झटका, लोगों के घर हिले