भूकंप का केंद्र
रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र गुआडलकनाल (Guadalcanal) में स्थित देश की राजधानी होनियारा (Honiara) रहा। यह भूकंप सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया।
रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ा अपडेट, नए रुसी सैनिकों को भेजने की चर्चा हुई बंद
धरती काँपी, बिजली हुई गुल भूकंप
भूकंप के समय मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भूकंप का झटका बहुत ही तेज़ था। इससे लोगों के दफ्तरों और घरों का सामान जैसे टीवी, अलमारी और अन्य दूसरी चीज़े नीचे गिर गई। इतना ही नहीं, राजधानी के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई।
जान का नहीं नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप से जहाँ माल का नुकसान ज़रूर हुआ, पर लोगों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
सुनामी का अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोलोमन आइलैंड में आए इस भूकंप के बाद सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया गया है। देवीप समूह में भूकंप आने की वजह से सुनामी के खतरे की आशंका हमेशा रहती है, पर ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को ऊँचे स्थानों पर जाने और समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।