इलाके में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी हल्के झटके महसूस किए गए। इससे कई इमारतें और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें – मेघालय के तुरा में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता
चैनल के मुताबिक भूकंप का असर पड़ोसी देशों यूएई और चीन में दिखाई दिया। भू-वैज्ञानिक ने बताया कि भ्रंश रेखाएं ईरान को पार करती हैं, जिससे हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना करना पड़ा है।
बताया जा रहा है कि ईरान के अलावा कतर में भी भूकंप के दो बड़े झटके महसूस किए गए हैं। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि चीन के शिंजियांग प्रांत में भी भूकंप से धरती कांपी। यहां रात 3.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इस इलाके में हालिया सप्ताह में भूकंप के कई मामूली झटके आ चुके हैं। इससे पहले नवंबर में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
दरअसल बीते हफ्ते 22 जून को अफगानिस्तान में विनाशकारी भूकंप आया। इस भूकंप में करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि, 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए। वहीं हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए। ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।
यह भी पढ़ें – Earthquake in Afghanistan: भूकंप के झटके से दहला अफगानिस्तान, 920 से लोगों की मौत, 650 घायल