महाभूकंप की चेतावनी
जापान में हाल ही में एक 7.1 तीव्रता का भूकंप (Earthquake ) आया। इसके बाद जापान की सरकार ने एक महाभूकंप (Megaquake) की चेतावनी दी है। ये किसी भी समय आ सकता है। यानी समंदर के अंदर मौजूद नानकाई घाटी (Nankai Trough) से ये भूकंप पैदा होगा.।इससे कोशी, ओसाका, नागोया जैसे बड़े इलाके प्रभावित होंगे।हो सकता है अरबों-खरबों का नुकसान
इस महाभूकंप की तुलना 2011 में आए भूकंप और सुनामी से की जा रही है, लेकिन ये इससे ज्यादा भयानक हो सकता है। क्योंकि ये भूकंप 8 से 9 तीव्रता या उससे ज्यादा ज्यादा रिक्टर पैमाने का हो सकता है। इससे लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका है। अरबों-खरबों का नुकसान हो सकता है। ये चेतावनी जापान मेटरियोलॉजिकल एसोसिएशन(JMA) ने जारी की है।भूकंप आया था
उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2024 को, 16:10 JST पर, जापान के इशिकावा प्रान्त के नोटो प्रायद्वीप पर स्थित सुजु से 7 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में MJMA7.6 भूकंप आया था। रिवर्स-फॉल्टिंग शॉक ने शिंदो 7 की अधिकतम JMA भूकंपीय तीव्रता और IX की संशोधित मर्कल्ली तीव्रता दर्ज की थी।बड़ी सुनामी की संभावना
ध्यान रहे कि 8 अगस्त 2024 को दक्षिणी जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद, देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने अपनी पहली “महाभूकंप एडवाइजरी” जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि जापान के दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत तट के साथ एक सबडक्शन ज़ोन (ऐसा क्षेत्र जहाँ टेक्टोनिक प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं और भारी प्लेट दूसरे के नीचे खिसक जाती है) नानकाई ट्रफ़ पर तेज़ झटकों और बड़ी सुनामी की संभावना सामान्य से ज़्यादा है।क्या है नानकाई ट्रफ़ ?
दअरसल नानकाई ट्रफ़ एक अंडरवाटर सबडक्शन ज़ोन (लगभग 900 किमी लंबा) है जहाँ यूरेशियन प्लेट फ़िलीपीन सी प्लेट से टकराती है, जिससे बाद वाली प्लेट फ़िलीपीन सी प्लेट के नीचे और पृथ्वी के मेंटल में चली जाती है। इससे टेक्टोनिक तनाव जमा होता है जो एक महाभूकंप का कारण बन सकता है रिक्टर पैमाने पर- 8 से अधिक तीव्रता वाला भूकंप।