scriptईरान में 5.6, 4.9 और 5.0 तीव्रता के बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोग डरकर घरों से बाहर भागे | Earth trembled due to back-to-back earthquakes of 5.6 magnitude, 4.9 magnitude and 5.0 magnitude in Iran, people ran out of their houses in fear | Patrika News
विदेश

ईरान में 5.6, 4.9 और 5.0 तीव्रता के बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोग डरकर घरों से बाहर भागे

Earthquakes In Iran: दुनियाभर में हर दिन आ रहे भूकंप के मामलों के बीच आज ईरान में बैक-टू-बैक भूकंपों से धरती कांप उठी।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 12:17 pm

Tanay Mishra

Earthquake
भूकंप (Earthquake) के मामले दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं और हर दिन अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। आज, गुरुवार, 5 दिसंबर को आए भूकंपों में ईरान (Iran) में आए बैक-टू-बैक तीन भूकंप भी शामिल हैं। पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 रही, दूसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 रही और तीसरे भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही। भारतीय समयानुसार आज सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर ईरान में पहला भूकंप आया, 9 बजकर 53 मिनट पर दूसरे भूकंप आया और 11 बजकर 08 मिनट पर तीसरा भूकंप आया। पहले दो भूकंप मस्जिद सुलेमान (Masjed Soleyman) से 37 किलोमीटर साउथईस्ट में आए और तीसरा भूकंप 21 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया। इन तीनों भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की।

कितनी रही तीनों भूकंपों की गहराई?

ईरान में आज आए पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर, दूसरे भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर और तीसरे भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर ही रही।

लोग डरकर घरों से बाहर भागे

ईरान में आज मस्जिद सुलेमान के पास आए भूकंपों के झटके प्रभावित क्षेत्र के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए, जिनसे धरती कांप उठी। इन भूकंपों की वजह से लोग डरकर अपने घरों से बाहर भागने को मजबूर हो गए। हालांकि भूकंपों की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश



चिंता का विषय है भूकंप का मामलों का बढ़ना

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ का केला खरीदने वाले शख्स ने किया ये काम, जानकर नहीं रुक रही लोगों की हंसी

Hindi News / world / ईरान में 5.6, 4.9 और 5.0 तीव्रता के बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोग डरकर घरों से बाहर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो