scriptछुट्टियां और न्यू ईयर मनाने दुबई पहुंच रहे लोग, सोने की खरीदारी बढ़ने लगी | Dubai Thriving Tourism Iconic Attractions A Blend of Luxury and Culture | Patrika News
विदेश

छुट्टियां और न्यू ईयर मनाने दुबई पहुंच रहे लोग, सोने की खरीदारी बढ़ने लगी

Dubai Thriving Tourism : छुट्टियां और न्यू ईयर मनाने के लिए दुनिया भर से लोग दुबई पहुंच रहे हैं। ये लोग दुबई घूमने के साथ ही शॉपिंग का खूब आनंद ले रहे हैं।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 11:58 am

M I Zahir

Dubai New Year

Dubai New Year

Dubai Thriving Tourism: सर्दी की छुटिटयां और उस पर न्यू ईयर नजदीक (New Year celebrations)। ऐसे में दुबई (Dubai) घूमने आने वालों के मजे ही मजे हैं। लोग सैर सपाटे (tourism) के साथ ही गोल्ड खरीद रहे (gold shopping)हैं। जयपुर मूल के प्रवासी भारतीय चिकित्सक डॉ. मयंक वत्स (Dr. Mayank Vats) ने सीधे दुबई से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि सैलानी 828 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे इमारत और दुबई का प्रमुख पर्यटक आकर्षण बुर्ज खलीफा जरूर देख रहे हैं। इनमें भारतीय समुदाय ( Indian Community) की अच्छी खासी तादाद है। पर्यटक 148वीं मंजिल तक जाने के लिए एलेवेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुबई मॉल दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल है, जिसमें 1,200 से अधिक स्टोर, रेस्तरां, और एक्वेरियम जैसी सुविधाएं हैं। मॉल में एक बड़ा आइस रिंक, सिनेमा और बच्चों के लिए एक विशाल मनोरंजन क्षेत्र भी है।

दुबई म्यूजिकल वाटर फाउंटेन

दुबई फाउंटेन सबसे बड़ा संगीतात्मक जल फव्वारा है, जो बुर्ज खलीफा के पास स्थित है। रात में यह लाइट्स और संगीत के साथ शानदार प्रदर्शन करता है। इसके अलावा पाम जुमेराह मानव निर्मित द्वीप है, जो समुद्र में हथेली के आकार में बनाया गया है। यहां शानदार रिसॉर्ट्स, होटल्स और प्राइवेट विला हैं पाम जुमेराह से जुड़ी हुई “अटलांटिस द पैल्म” एक प्रसिद्ध रिसॉर्ट है, जो अपने वाटर पार्क और समुद्र के नजदीक स्थित है। संयुक्त अरब अमीरात में सोने,आभूषण और बिस्किट बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि इस समय बाजार में खरीदारी कई हफ्तों बाद ज्यादा दिखाई दे रही है। इन व्यापारियों का कहना है कि इसकी दो वजहें हैं: एक तो सर्दी का मौसम, पहले क्रिसमस और अब नया साल आ रहा है, और दूसरी तरफ इस समय सोने के दाम पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले कुछ कम हैं।

दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए उपहार खरीद रहे

“अल एमारात अल यौम” के अनुसार, दुबई में सोने की शोरूम्स और दुकानदारों का कहना है कि इस छुट्टियों के मौसम में दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए उपहार खरीदे जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसमें और 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी। दुबई में इस सप्ताह के अंत तक 24 कैरेट एक ग्राम सोने की कीमत 3 दिरहम बढ़ कर 318 दिरहम हो गई, जबकि 22 कैरेट एक ग्राम के दाम ढाई दिरहम बढ़ कर 295.5 दिरहम हो गए। वहीं 21 कैरेट एक ग्राम की कीमत 2.25 दिरहम बढ़ कर 285 दिरहम हो गई, और इसी तरह 18 कैरेट एक ग्राम की कीमत 2 दिरहम बढ़ कर 244.25 दिरहम हो गई।

सैर सपाटे संग सोने की खरीदारी

सोने के एक शोरूम के सीईओ ने बताया कि फिलहाल बाजार में आभूषणों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। बहुत से लोग छुट्टियां और नया साल मनाने के लिए आए हैं और इस दौरान वे कोई न कोई सोने की चीज खरीद रहे हैं। इनमें पर्यटकों के अलावा यहां के निवासी भी शामिल हैं। एक और शोरूम के निदेशक का कहना था कि ग्राहक इन दिनों उतनी ज्यादा खरीदारी नहीं कर रहे हैं, जितनी करनी चाहिए, क्योंकि वे साल के आखिरी दिनों में “छूट की पेशकशों” का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इस समय खरीदारी अच्छी है।

इससे बहुत फायदा हो रहा

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी ने खरीदारों को सीमित कर दिया है, लेकिन मौजूदा सीजन में सोने की खरीदारी में वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार की संभावना है। एक ज्वैलरी स्टोर के सेल्स मैनेजर ने कहा कि बहुत से लोग छुट्टियों के मौसम और नए साल के अवसर पर आभूषण अपने लिए और उपहार देने के लिए खरीदते हैं, जिससे फायदा हो रहा है। गोल्ड शोरूम के मैनेजर का कहना था कि मौजूदा मांग ने बढ़ती हुई कीमतों के असर को इस समय सीमित कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सोने की खरीदारी में और वृद्धि होगी।

दुबई में भारतीयों की संख्या

दुबई में भारतीयों की संख्या काफी बड़ी है, और वे यूएई की कुल आबादी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यहां 3.4 मिलियन प्रवासियों में से 1 मिलियन केरल से और 450,000 तमिलनाडु से हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय समुदाय का बहुमत बनाते हैं। सन 2023 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीयों की संख्या लगभग 3.5 मिलियन से 4 मिलियन के बीच है, जो दुबई और यूएई की कुल जनसंख्या का लगभग 30% से 35% तक हो सकती है।

दुबई में भारतीय किस कारोबार व जॉब में

भारतीय नागरिक दुबई और अन्य यूएई के शहरों में व्यापार, पेशेवर कार्य, और निर्माण उद्योग में बड़ी संख्या में कार्यरत हैं। भारतीय समुदाय दुबई के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में गहरे रूप से जुड़ा हुआ है और उसने यहां की अर्थव्यवस्था और संस्कृति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इसके अलावा, दुबई में भारतीय संस्कृति, त्योहारों और खानपान की भी एक बड़ी पहचान है, जैसे दिवाली, होली और अन्य पारंपरिक भारतीय उत्सव धूम धड़ाके से मनाए जाते हैं।

Hindi News / world / छुट्टियां और न्यू ईयर मनाने दुबई पहुंच रहे लोग, सोने की खरीदारी बढ़ने लगी

ट्रेंडिंग वीडियो