scriptडोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत, आयोवा कॉकस में मारी बाज़ी | Donald Trump wins Iowa caucus | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत, आयोवा कॉकस में मारी बाज़ी

Donald Trump Gets Win: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिली है।

Jan 16, 2024 / 09:54 am

Tanay Mishra

trump_wins_iowa_caucus.jpg

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले कुछ समय से काफी मुश्किलों से घिरे हुए हैं। एक के बाद एक ट्रंप पर कई मामले लगे और साथ ही कोर्ट से झटके भी। ट्रंप का विवादों से पुराना नाता रहा है और इस वजह से विवादों ने अभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा है। पर इसी बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को एक राहत मिली है। ट्रंप को आज (अमेरिकी समयानुसार सोमवार देर रात) एक कामयाबी मिली है और यह कामयाबी ट्रंप को एक जीत के रूप में मिली है।


ट्रंप ने मारी आयोवा कॉकस में बाज़ी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी राज्य आयोवा (Iowa) कॉकस में बाज़ी मारते हुए जीत हासिल कर ली है। ट्रंप के लिए इसे एक बड़ी जीत माना जा रहा है। साथ ही 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक उम्मीदवार बनने का ट्रंप का दावा और मज़बूत हुआ है।

https://twitter.com/ANI/status/1747083549906469032?ref_src=twsrc%5Etfw


2020 में हार के बाद पहली चुनावी जीत

2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप के लिए यह पहली चुनावी जीत रही। इस जीत से ट्रंप का हौसला बुलंद हो गया है।

यह भी पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी हैं पतंगबाजी के फैन, देखें पतंग उड़ाते हुए उनकी कुछ तस्वीरें

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत, आयोवा कॉकस में मारी बाज़ी

ट्रेंडिंग वीडियो