शूटर की पहचान
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस ने तुरंत ही हमलावर को ढेर कर दिया। सीक्रेेट सर्विस के कमांडो ने हमलावर को चीते की जैसी फुर्ती के साथ मार गिराया। एफबीआई ने शूटर की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ( Thomas Matthew Crooks)के रूप में की है।
दर्शक की मौत
ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाले शूटर की पहचान कर ली गई है। हमले में दर्शक की मौत हो गई।
सीक्रेट सर्विस ने कहा कि पेंसिल्वेनिया में अभियान रैली के एक दर्शक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रंप का दांया कान घायल
गौरतलब है कि राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में हत्या के प्रयास में घायल हो गए। एक शूटर ने गोली चला दी, जिससे ट्रंप का दांया कान घायल हो गया।
एक दर्शक की मौत
एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गोली चलाने वाला मर चुका है। तीन वरिष्ठ कानून प्रवर्तन सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा परिधि के बाहर एक ऊंचे स्थान से गोलियां चलाई गईं।