scriptDonald Trump: कट्टर इजरायल समर्थक एलिस को डोनाल्ड ट्रंप ने UN में अमेरिकी राजदूत चुना  | Donald Trump select israel supporter Elise Stefanik as US ambassador to UN | Patrika News
विदेश

Donald Trump: कट्टर इजरायल समर्थक एलिस को डोनाल्ड ट्रंप ने UN में अमेरिकी राजदूत चुना 

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की नियुक्तियां उनके सबसे बड़े फैसलों में गिनी जा रही हैं। ट्रंप ने सुसी विल्स, माइक वाल्ट्ज़ के बाद अब एलिस स्टेफनिक की नियुक्ति कर दुनिया को एक बड़ा मैसेज दिया है।

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 12:05 pm

Jyoti Sharma

Donald Trump select israel supporter Elise Stefanik as US ambassador to UN

Donald Trump with Elise Stefanik

Donald Trump: अमरीकी राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की कट्टर समर्थक 40 वर्षीय एलिस स्टेफनिक (Elise Stefanik) को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत के लिए चयन किया है। व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर पहली महिला प्रमुख सूसी विल्स (Susie Wiles) की नियुक्ति के बाद ट्रंप ने दूसरी बड़ी नियुक्ति के लिए भी महिला को ही चुना है। न्यूयॉर्क की रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफनिक के नए पद पर चयन की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि एलिस अविश्वसनीय रूप से मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिका फर्स्ट फाइटर हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में निक्की हेली (Nikki Haley) यूएन में अमरीकी राजदूत थीं जिन्होंने बाद में राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप के सामने दावेदारी पेश की थी।

ट्रंप टीम की खास मेंबर हैं एलिस

एलिस ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं और उनका नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चला था। उन्होंने 2020 में ट्रंप के पहले महाभियोग परीक्षण के दौरान उनकी औपचारिक बचाव टीम में काम किया था। इजरायल की कट्टर समर्थक एलिस की भूमिका के कारण हाल ही हमास-इजरायल संघर्ष के दौरान कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालय के अध्यक्षों को पद छोड़ना पड़ा था। हार्वर्ड से ऑनर्स की डिग्री लेने वाली एलिस ने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में वाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी संभाली थी। वे 2014 में अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में चुनी गई सबसे कम उम्र की सदस्य थीं। 

अपनी प्राथमिकताएं दिखा रहे हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने एलिस, सुसी, और माइक वाल्ट्ज़ की अहम पदों पर नियुक्ति कर पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश दे दिया है। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी जता दी हैं। सुसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त कर महिला वोटर्स को साधने की कोशिश की, इसके अलावा माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाकर उन्होंने चीन की धड़कनें बढ़ा दी हैं क्योंकि वाल्ट्ज़ चीन विरोधी और भारत समर्थक हैं तो एलिस की नियुक्ति से उन्होंने इजराय़ल के प्रति अमेरिका के समर्थन को भी पूरी दुनिया के सामने जता दिया है।    

Hindi News / World / Donald Trump: कट्टर इजरायल समर्थक एलिस को डोनाल्ड ट्रंप ने UN में अमेरिकी राजदूत चुना 

ट्रेंडिंग वीडियो