scriptUS Elections: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अब कमला हैरिस के साथ नहीं करेंगे डिबेट, जानिए क्यों  | Donald Trump say he will not debate on US Presidential Elections with Kamala Harris | Patrika News
विदेश

US Elections: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अब कमला हैरिस के साथ नहीं करेंगे डिबेट, जानिए क्यों 

US Elections: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वो अब कमला हैरिस के साथ और प्रेसिडेंशियल डिबेट नहीं करेंगे।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 03:18 pm

Jyoti Sharma

Donald Trump and Kamala Harris

Donald Trump and Kamala Harris in US Presidential Elections

US Elections: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और इस साल के चुनाव के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने अमेरिका समेत पूरी दुनिया को चौंका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि अब वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली डिबेट (US Presidential Debate) में हिस्सा नहीं लेंगे, वो कमला हैरिस के साथ और डिबेट नहीं करेंगे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया कि उन्होंने मंगलवार रात को कमला हैरिस (Kamala Harris) के साथ फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज की आयोजित बहस जीती है।
रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने फॉक्स न्यूज, NBC न्यूज और CBS न्यूज की तरफ से बहस के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया। वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस ने गुरुवार को X पर एक पोस्ट में कहा कि “मतदाताओं के प्रति हमारा यह दायित्व है कि हम एक और बहस करें।”

कमला हैरिस का तथाकथित जीत से नाखुश हैं ट्रंप

बता दें कि कमला हैरिस की इलेक्शन कैंपेनिंग टीम ने इस पहली बहस में जीत का दावा किया है। टीम ने कहा कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने अमेरिकी लोगों के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को लेकर मंच पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। वहीं शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बहस देखने वालों के CNN सर्वे से पता चला है कि 63 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत थे कि हैरिस ने फिलाडेल्फिया बहस में बेहतर प्रदर्शन किया।

ट्रंप या हैरिस…कौन जीता?

FOX न्यूज के मुताबिक, पैनल में शामिल 12 मतदाताओं ने सोचा कि हैरिस ने बहस जीती, जबकि 5 का मानना ​​था कि ट्रंप जीते। कई लोगों ने कहा कि ट्रंप को नहीं पता कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपने नए प्रतिद्वंद्वी पर कैसे हमला किया जाए।
वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में कहा गया कि बहस के बाद, कई डेमोक्रेटिक रणनीतिकारों और अधिकारियों ने हैरिस के प्रदर्शन की तारीफ की, जबकि रिपब्लिकन ने मॉडरेटरों के सवालों के लहज़े के बारे में शिकायत की और ट्रम्प के हमले के अवसर खोने को स्वीकार किया।

Hindi News / world / US Elections: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, अब कमला हैरिस के साथ नहीं करेंगे डिबेट, जानिए क्यों 

ट्रेंडिंग वीडियो