scriptइजरायल के बंधकों को जल्द छुड़ाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! हमास से युद्ध रोकने का क्या है प्लान?  | Donald Trump free Israeli hostages plan to stop Israel Hamas War | Patrika News
विदेश

इजरायल के बंधकों को जल्द छुड़ाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! हमास से युद्ध रोकने का क्या है प्लान? 

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप का युद्ध रोकने पर क्या प्लान है इसका जवाब गुजराती मूल के काश पटेल ने एक इंटरव्यू में दी है। काश को CIA के प्रमुख की अहम जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 11:30 am

Jyoti Sharma

Israel PM Benjamin Netanyahu and Donald Trump conversation on Telephone

Israel PM Benjamin Netanyahu and Donald Trump conversation on Telephone

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद चर्चा तेज है कि ट्रंप की टीम में गुजराती मूल के काश पटेल (Kash Patel) को अमेरिका की जासूसी एजेंसी CIA के प्रमुख की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। इस बीच, भारतवंशी वकील काश पटेल ने एक इंटरव्यू में ट्रंप के आगामी ऐजेंडे को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रंप की प्राथमिकताएं सीमा पर सख्ती, आतंकवाद पर नकेल, इजरायली बंधकों को घर लाना और लंबे समय से चले आ रहे युद्धों को समाप्त कर शांति स्थापित करना है।

‘ट्रंप ने नहीं शुरू किया कोई युद्ध’

काश पटेल ने आगे कहा, आधुनिक इतिहास में वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं की है। काश पटेल ने कहा, यह एक बहुत ही शांतिपूर्ण प्रक्रिया होने जा रही है। उन्होंने व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की थी और पहले ही यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कई विश्व नेताओं के साथ फोन पर चर्चा भी की है।

डेमोक्रेट प्रांत हुए सतर्क, प्रवासियों का डिपोर्टेशन रोकने को लाएंगे कानून

उधर, घरेलू स्तर पर भी अमरीका में ट्रंप की नीतियों से डेमोक्रेट राज्यों को बचाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने प्रांतीय विधायिका में ऐसे कानून पारित करने की बात कही है जिससे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में उनकी प्रवासियों के डिपोर्टेशन, गर्भपात पर रोक आदि से जुड़ी नीतियों के असर से कैलिफोर्निया को अछूता रखा जा सके। इसी तरह के प्रयासों के संकेत न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और मैसाचुसेट्स जैसे प्रांतों के गवर्नरों ने दिए हैं। ट्रंप ने इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

Hindi News / world / इजरायल के बंधकों को जल्द छुड़ाएंगे डोनाल्ड ट्रंप! हमास से युद्ध रोकने का क्या है प्लान? 

ट्रेंडिंग वीडियो