scriptडोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मामला: सुनवाई हुई पूरी, अब फैसले का इंतज़ार | Donald Trump fraud trial hearing ends, decision pending | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मामला: सुनवाई हुई पूरी, अब फैसले का इंतज़ार

Donald Trump Fraud Trial: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई अब पूरी हो चुकी है। इस मामले में अब सिर्फ फैसके का इंतज़ार है।

Jan 12, 2024 / 09:47 am

Tanay Mishra

trump_in_court.jpg

Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और विवादों का पुराना नाता है। अपने विवादों के कारण ट्रंप को अक्सर ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। ट्रंप पर कई मुकदमे भी चल रहे हैं। उन मुकदमों में से एक धोखाधड़ी का मामला भी है। ट्रंप पर न्यूयॉर्क (New York) में धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। काफी समय से ट्रंप पर न्यूयॉर्क सिविल फ्रॉड केस (New York Civil Fraud Case) चल रहा है। अब इसकी सुनवाई पूरी हो गई है।


जज के मना करने पर भी बोले ट्रंप

सुप्रीम कोर्ट में मना करने पर भी ट्रंप ने बोलने का मौका ढूंढ ही लिया और करीब 6 मिनट तक बोलते रहे। इससे जज को परेशान होकर लंच ब्रेक लेना पड़ा।

जज से की बहस

ट्रंप ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज से ही बहस कर ली। ट्रंप ने जज पर आरोप भी लगाया कि वह चाहते हैं कि ट्रंप यह मामला न जीते। ट्रंप ने इसे जज का एजेंडा बताया। ऐसे में जज ने ट्रंप के वकील से ट्रंप को नियंत्रित करने के लिए कहा।

donald_trump_in_court.jpg


अब फैसले का इंतज़ार

ट्रंप के धोखाधड़ी के इस मामले में सुनवाई तो पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में फैसले का इंतज़ार है और इस महीने के अंत तक इस मामले में फैसला आ सकता है।

लग सकता है बड़ा झटका

अगर ट्रंप यह मामला हारते हैं तो उन्हें बड़ा झटका लग सकता है और 370 मिलियन डॉलर्स चुकाने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

क्या गाज़ा पर कब्ज़ा करना चाहता है इज़रायल? बेंजामिन नेतन्याहू ने दिया जवाब..

Hindi News / world / डोनाल्ड ट्रंप पर धोखाधड़ी का मामला: सुनवाई हुई पूरी, अब फैसले का इंतज़ार

ट्रेंडिंग वीडियो